दोस्तों नदी के पर्यावाची (Nadi Ke Paryayvachi) परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिस किसी भी परीक्षा के पाठ्यक्रम में पर्यावाची होती है। वहां नदी के पर्यावाची पूछने की सम्भावना अधिक रहती है। आज हम इस लेख में नदी के पर्यावाची ( Nadi Ke Paryayvachi) को हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत में जानेगें। इसके अलावा नदी से बनने वाले वाक्यों को भी जायेगें।